Video Transcription
उसी क्लास में एक लड़का था. वो मन ही मन उससे प्यार करता था. लड़का अक्सर उसके छोटे मुटे काम कर दिया करता था.
बदले में जब लड़की मुस्करा कर उसे थैंक्यू कहती थी, तो लड़के की खुशी की सीमा नहीं रहती थी.
एक बार की बात है, दोनों लोग साथ साथ घर जा रहे थे. तभी जोरदार बारिश होने लगी. दोनों एक पेड़ के नीचे रुप गए. पेड़ बहुत छोटा था बारिश की बूले के लिए.